top of page
Writer's pictureCurious Observer

आज शाम है बहुत उदास

 
 
एकाकीपन का एकांत कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत।
थकी-थकी सी मेरी साँसें पवन घुटन से भरा अशान्त, ऐसा लगता अवरोधों से यह अस्तित्व स्वयं आक्रान्त।
अंधकार में खोया-खोया एकाकीपन का एकांत मेरे आगे जो कुछ भी वह कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत।
उतर रहा तम का अम्बार मेरे मन में व्यथा अपार।
आदि-अन्त की सीमाओं में काल अवधि का यह विस्तार क्या कारण? क्या कार्य यहाँ पर? एक प्रशन मैं हूँ साकार।
क्यों बनना? क्यों बनकर मिटना? मेरी आस्था, मेरी आस।
जीवन रेंग रहा है लेकर सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास, और डूबती हुई अमा में आज शाम है बहुत उदास।

— भगवतीचरण वर्मा

0 views0 comments

Related Posts

Comments


bottom of page